मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी, हाथीखाना क्षेत्र में 10 मरीज मिले - gwalior news

ग्वालियर में 14 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है. इन सभी की ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री सामने आई है.

superspeciality block
सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक

By

Published : Jun 7, 2020, 11:30 AM IST

ग्वालियर।जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 14 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इनमें 10 मरीज तो सिर्फ हाथीखाना क्षेत्र के हैं, जहां 2 दिन पहले बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिले थे. इन सभी की ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री सामने आई है, जबकि 2 मरीज मुरैना के पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है.

लॉकडाउन खुलने के पहले चरण में ही मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. बाहर से आने-जाने वालों पर रोक हटने के बाद लोगों ने एक दूसरे के यहां कार्यक्रमों में जाना भी शुरू कर दिया है. भले ही कार्यक्रमों पर सार्वजनिक रूप से रोक लगी है, लेकिन घर में आयोजित होने वाले छोटे-मोटे कार्यक्रमों में लोग बेखौफ शामिल हो रहे हैं. यही कारण है कि मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है. हाथीखाना क्षेत्र में पिछले दिनों आधा दर्जन से ज्यादा मरीज पॉजिटिव मिले थे. आज उनसे कांटेक्ट हिस्ट्री वाले 10 मरीज पाए गए हैं. जबकि 2 मरीज अलग-अलग क्षेत्रों के हैं.

शनिवार को साढे छह सौ मरीजों की जांच रिपोर्ट आई है जिसमें 14 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इनमें 2 लोग मुरैना के शामिल है. जिला प्रशासन ने लोगों को फिर आगाह किया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग मास्क का प्रयोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने पर एहतियात बरतें. वही इन नियमों का उल्लंघन करने पर आम लोगों से लेकर व्यापारिक संस्थानों तक चालान की कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई पिछले 4 दिनों से लगातार जारी है. जिला प्रशासन का कहना है कि अब तक 198 लोग कोरोना वायरस मिले हैं जिनमें से 115 लोग ठीक हो कर घर भी आ चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details