मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर जेल में फूटा कोरोना बम, 13 कैदी मिले पॉजिटिव - gwalior central jail

ग्वालियर की केंद्रीय जेल में 13 कैदी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद सभी को जेल में ही क्वारेंटाइन किया गया है. वहीं जेल अधीक्षक मनोज साहू की तबीयत खराब होने के बाद वे होम क्वारेंटाइन हो गए हैं. फिलहाल जेल में कोरोना से बचाव के लिए नियमों को सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

Corona infected
कोरोना संक्रमित

By

Published : Aug 8, 2020, 5:55 PM IST

ग्वालियर। जिले के केंद्रीय जेल में 13 कैदियों में कोरोना संक्रमण पाए जाने से हड़कंप मच गया है. वहीं जेल अधीक्षक मनोज साहू भी तबीयत खराब होने के चलते होम क्वारेंटाइन हो गए हैं. इससे पहले एक बुजुर्ग कैदी की इलाज के दौरान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मौत हो गई थी, जबकि एक अन्य शख्स को चोरी के शक में पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था. बाद में तबीयत बिगड़ने पर वह भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

कोरोना संक्रमित

हैरानी की बात यह है कि जावेद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया. उसके संपर्क में आए कंपू थाने के कई पुलिसकर्मियों और जेल के दूसरे कैदियों का सैंपल कराया गया था. वहीं जेल में मिले आठ कैदी बाहर के बताए गए हैं, जो अलग-अलग जिलों से सेंट्रल जेल में शिफ्ट किए गए थे, जबकि पांच कैदी ग्वालियर के भी बताए जा रहे हैं, जो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जेल के डॉक्टरों ने सभी संक्रमित कैदियों को जेल में ही बने अस्पताल में आइसोलेट कर दिया है और उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है.

गौरतलब है कि ग्वालियर जेल में करीब तीन हजार कैदी हैं, इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के मकसद से पूर्व में आठ सौ कैदियों को पैरोल पर भेजा गया है, जो सितंबर तक जारी रहेगी. डॉक्टरों का मानना है कि जेल में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं पहनने के चलते कैदियों को संक्रमण हुआ है. अब जेल में नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details