मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में मासूम की हत्या का नहीं अब तक कोई सुराग, पत्थरों से कुचला गया था चेहरा

पुलिस इस मामले में मृतक के पिता कल्याण सिंह बघेल और उसके अन्य नजदीकी रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. लेकिन वह केस से जुड़े कोई ठोस सबूत खोज नहीं पाई है.

Amit Baghel murder
अमित बघेल की हत्या

By

Published : Jun 14, 2021, 5:41 PM IST

ग्वालियर।गिरवाई थाना क्षेत्र के अजयपुर गांव की पहाड़ी पर पत्थरों से कुचलकर की गई 11 साल के मासूम की हत्या मामले में पुलिस अब तक कोई सबूत नहीं खोज पाई है. इस मामले में पुलिस को सिर्फ एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, लेकिन इससे पुलिस आरोपी को पहचान नहीं कर पा रही है क्योंकि यह फुटेज काफी दूर का हैं.

  • घटना का मिला सीसीटीवी फुटेज

ग्वालियर में हुई दर्दनाक हत्या के मामले में मिले इस एकमात्र सबूत में मृतक अमित बघेल किसी अन्य का हाथ पकड़कर जाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन अमित के साथ दूसरा व्यक्ति कौन है उसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से नहीं हो पा रही है.

  • क्या है पूरा मामला

बीरपुर बांध के पास रहने वाले कल्याण सिंह बघेल का बेटा अमित बघेल बीते 9 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. जिसके अगले ही दिन 10 जून को उसका शव एक गड्डे में पत्थरों से ढका हुआ मिला था. मासूम के शव से ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे किसी ने बेरहमी से पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या की हो. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि मृतक अमित की किसी से दुश्मनी तो नहीं थी. मृतक अमित के पिता एक निजी फर्म में नौकरी करते हैं उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि कोई उनके बेटे की फिरौती के लिए अपहरण करें.

सरपंच के भाई की हत्या मामला: आईजी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे परिजन, कहा- आरोपी दे रहे धमकी

  • अभी तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ

फिलहाल, पुलिस इस मामले में मृतक के पिता कल्याण सिंह बघेल और उसके अन्य नजदीकी रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने अब तक 50 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की है. लेकिन वह केस से जुड़े कोई ठोस सबूत खोज नहीं पाई है. पुलिस का दावा है कि वह एक-दो दिन में मामले का खुलासा कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details