ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां ऑटो और बस की टक्कर में ऑटो में सवार 12 और ऑटो चालक की मौत हो गई, जिनमें से तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. हादसे में मरने वाली सभी महिलाएं पिंटू पार्क की रहने वाली हैं और ये सभी महिलाएं पुरानी छावनी स्थित आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खाना बनाने का काम करती थी.
बस ने ऑटो को टक्कर मारी
सभी महिलाओं को दो ऑटो रिक्शा से वापस घर लौटना था, तभी रास्ते में एक ऑटो खराब हो गया, जिसके बाद ये सभी महिलाएं एक ही ऑटो में सवार हो गईं. इसके बाद आगे चलकर ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही बस ने सामने से ऑटो को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एसपी अमित संघी ने हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं कलेक्टर ने मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
सीएम ने व्यक्त किया दुख
सीएम शिवराज ने दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा- 'ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुःख पहुंचा है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!'
सीएम ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दिवंगत आत्माओं को शांति के लिए की प्रार्थना
वहीं, भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्विटर पर लिखा- 'ग्वालियर में आज सुबह भीषण सड़क हादसे में कई लोगों के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें.