मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

13 मौत पर CM-HM ने जताया दुख, चार लाख मुआवजे का एलान, RTO सस्पेंड

पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने ऑटो और बस की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे ऑटो में सवार 12 महिलाओं की मौत हो गई, ऑटो चालक की भी इस हादसे में जान चली गई. इस हादसे पर सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर दुख जताया है, जबकि आरटीओ को सस्पेंड कर दिया गया है.

Auto and bus collision
ऑटो और बस की टक्कर

By

Published : Mar 23, 2021, 9:48 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 11:21 AM IST

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां ऑटो और बस की टक्कर में ऑटो में सवार 12 और ऑटो चालक की मौत हो गई, जिनमें से तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. हादसे में मरने वाली सभी महिलाएं पिंटू पार्क की रहने वाली हैं और ये सभी महिलाएं पुरानी छावनी स्थित आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खाना बनाने का काम करती थी.

बस ने ऑटो को टक्कर मारी

सभी महिलाओं को दो ऑटो रिक्शा से वापस घर लौटना था, तभी रास्ते में एक ऑटो खराब हो गया, जिसके बाद ये सभी महिलाएं एक ही ऑटो में सवार हो गईं. इसके बाद आगे चलकर ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही बस ने सामने से ऑटो को टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. एसपी अमित संघी ने हादसे में 13 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं कलेक्टर ने मृतकों के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

सीएम ने व्यक्त किया दुख

सीएम ने व्यक्त किया दुख

सीएम शिवराज ने दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा- 'ग्वालियर में बस और ऑटो में टक्कर से हुए भीषण हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने से बहुत दुःख पहुंचा है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!'

सीएम ने किया मुआवजे का एलान

सीएम ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि देने का एलान किया है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दिवंगत आत्माओं को शांति के लिए की प्रार्थना

वहीं, भाजपा के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्विटर पर लिखा- 'ग्वालियर में आज सुबह भीषण सड़क हादसे में कई लोगों के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्वीट

गृह मंत्री ने ट्ववीट कर व्यक्त किया दुख

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्ववीट कर कहा कि 'ग्वालियर में मुरैना रोड पर यात्री बस और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत की दुखद खबर से मन व्यथित है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. सरकार प्रत्येक मृतक के परिवार को 4 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए सहायता राशि देगी.'

गृह मंत्री ने किया ट्ववीट

ये भी पढ़ें:ग्वालियर में 12 महिलाओं सहित 13 की मौत, सीएम ने जताया दुख

मध्य प्रदेश में अब तक के बड़े बस हादसे

14 मई 2020 को गुना में हुए सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे.

इससे पहले भोपाल से 50 किमी दूर यात्रियों से भरी एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, जिसमें 11 यात्रियों की मौत और 25 घायल हुए थे.

2019 में रायसेन के दरगाह पर भोपाल-छतरपुर यात्री बस अनियंत्रित होकर रीछन नदी में गिरी थी, जिसमें 6 की मौत हुई थी.

2019 में ही रीवा में बस और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत हुई थी और 10 घायल हुए थे.

ग्वालियर में ऑटो और बस की जोरदार टक्कर

14 अक्टूबर 2016 में रतलाम में पानी से भरे गड्ढे में बस गिरने से 14 यात्रियों की मौत और 17 घायल हुए थे.

Last Updated : Mar 23, 2021, 11:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details