मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : May 15, 2020, 10:41 PM IST

ETV Bharat / state

ग्वालियर में कोरोना का कोहराम, एक साथ सामने आए 12 मरीज

ग्वालियर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है, शुक्रवार को जिले में कोरोना वायरस के 12 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

for the first time 12 news corona cases all together came in gwalior district
ग्वालियर जिले में कोरोना का कोहराम

ग्वालियर। इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में कोरोना को लेकर कोहराम मचा हुआ है. जिले में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं. आज ग्वालियर में कोरोना के 12 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिले में यह पहली बार मौका है जब इतनी संख्या में एक साथ कोरोना के 12 पॉजिटिव मरीज मिले है, जिनमें से 5 पॉजिटिव मरीज मृतक गंगाराम के संपर्क में आए थे और बाकी मरीज ग्वालियर शहर के मुरार के रहने वाले हैं.

बता दे कि ग्वालियर में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 54 तक पहुंच चुकी है, जिसमें से 11 मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं. साथ ही एक व्यक्ति की एक मरीज की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. वहीं आज तक ग्वालियर जिले में एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या 42 है. ग्वालियर में लगातार कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिले में इन 10 दिनों में कोरोना का आंकड़ा 4 गुना रफ्तार में बढ़ रहा है.

वहीं देश में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 85 हजार 605 पहुंच चुका हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 4 हजार 595 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना को मात देने वालो की संख्या 2 हजार 283 दर्ज की गई हैं. वहीं कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 239 हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details