ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर गाइड लाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन ने करीब 12 टीमें तैनात की है. हर टीम में पांच सदस्य हैं, इन टीमों को राहगीरों और वाहन चालकों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने का जिम्मा दिया गया है.
ग्वालियर को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 12 मोबाइल टीमें तैनात
जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए 12 मोबाइल टीमों की तैनाती शहर के अलग-अलग जगहों पर की है. टीम ने बिना मास्क के चल रहे लोगों के चालान काटे और नियमों का पालन करने की हिदायत दी.
शनिवार को एक मोबाइल टीम ने फूलबाग स्थित मानस भवन के पास चेकिंग अभियान चलाया. मोबाइल टीम की कमान PWD में पदस्थ सब इंजीनियर अजय शंकर शर्मा संभाल रहे हैं, चेकिंग के दौरान कई दफा मुंह पर मास्क नहीं लगाने के चलते राहगीरों और वाहन चालकों से तीखी नोक-झोक भी हुई.
इसके बावजूद मोबाइल टीम ने 100 रुपए की रेडक्रॉस की रसीद काटी और सख्त लहजे में समझाइश देकर लोगों को छोड़ा. अजय शर्मा का कहना है कि वे हर रोजाना करीब 25 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, मगर लोग निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.