गुना। जिले के आरोप में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक विवाहित महिला को अपने साथ भगाकर ले जाने वाले युवक की मां की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप महिला के घर वालों पर लगा है. घटना के बाद पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला को अपने साथ भगाकर ले गया युवक
गुना के आरोन कस्बे में रहने वाले युवक का अशोकनगर में रहने वाली एक विवाहिता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच युवक महिला को अपने साथ भगाकर ले गया. जानकारी लगते ही विवाहिता का पति, दो भाई और उनके दो दोस्त अशोकनगर से आरोन पहुंच गए. यहां उन्होंने युवक के घर पहुंचकर उसकी मां और भतीजे के साथ जमकर मारपीट की.