मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना में दोस्त के घर युवक ने लगाई फांसी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - गुना की भगत सिंह कॉलोनी

गुना की भगत सिंह कॉलोनी में एक युवक ने अपने दोस्त के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी लगते ही तुरंत पुलिस अधिकारी और FSL की टीम मौके पर पहुंची और मामला कायम कर जांच शुरू कर दी.

suicide
आत्महत्या

By

Published : Oct 8, 2020, 6:19 PM IST

गुना।कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत सिंह कॉलोनी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हैरानी की बात ये है कि, जिस युवक की ने आत्महत्या की है, वो अपने दोस्त के घर पर था और रात के समय पंखे से लटककर उसने फांसी लगा ली. मामले की जानकारी लगते ही तुरंत पुलिस अधिकारी और FSL की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने मौके का मुआयना करने के बाद मामाला कायम कर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक विंध्याचल कॉलोनी निवासी अर्जुन किरार, भगत सिंह कॉलोनी में अपने मित्र के घर बुधवार रात आया था. करीब 12.30 बजे उसका मित्र इंदौर रवाना हो गया और अर्जुन उसी के घर रुक गया. इस दौरान अर्जुन ने अपने मित्र के परिजनों से उसे सुबह जगाने के लिए कह रखा था, इसलिए जब मकान में रहने वाले लोग उसे जगाने पहुंचे, तो जब उसने काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला, तो अनहोनी की आशंका के चलते दरवाजा तोड़ा गया.

दोस्त के घर लगाई युवक ने फांसी

ये भी पढ़ें-कांग्रेस की प्रशासन को खुली चेतावनी, कहा- 11 नवंबर को करेंगे इन लोगों का हिसाब

दरवाजा तोड़ जब लोगों ने अदंर देखा, तो अर्जुन फंदे पर झूलता हुआ मिला, इसकी जानकारी कैंट पुलिस को दी गई. फिलहाल कैंट पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि, अर्जुन ने आत्महत्या की है तो उसने अपने मित्र का घर क्यों चुना. पुलिस मामले में मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details