गुना। शहर के स्थानीय मैरिज गार्डन में रविवार को अखिल भारतीय यादव महासभा समाज के लोगों ने यादव समाज सम्मेलन का आयोजन किया. आयोजन में यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जब अंग्रेजों का राज्य था, तब यादव पलटन के नाम से एक सेना हुआ करती थी.
यादव समाज सम्मेलन का किया गया आयोजन जब यादव पलटन को अंग्रेजो ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही तो पलटन के लोगों ने कहा हम देश की रक्षा करने के लिए हैं. अपने लोगों पर गोली चलाने के लिए नहीं .हम चाहते हैं कि एक बार फिर से अहीर रेजिमेंट अस्तित्व में आए. क्योंकि अहीर रेजिमेंट हमारा अधिकार है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यादव महासभा 1919 से कार्य कर रही है और 1924 को इसका रजिस्ट्रेशन हुआ था. जिसने अब तक अनेकों काम समाज हित में किए हैं. यादव महासभा ने 11 मुख्यमंत्री देश को दिए हैं, राज्यपाल दिए हैं और कई मंत्री दिए हैं.उन्होंने बताया कि विदिशा में 61 वां राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है, जिसमें अहीर रेजिमेंट की विशेष मांग को उठाया जाएगा. इसी के साथ गुना में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सदस्यों को दायित्व सौंपे गए. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व राज्यमंत्री ललिता यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. साथ ही महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए जोड़कर समाज में आगे आने की अपील की.