गुना।महाराष्ट्र से लौटकर उत्तर प्रदेश जा रहे मजदूरों से भरे एक ट्रक की यात्री बस से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, और 54 से ज्यादा घायल हैं. गुना शहर के बाईपास पर हुआ यह हादसा मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात का है, सभी घायलों को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लॉकडाउन में एक और दर्दनाक सड़क हादसा, 8 मजदूरों की मौत, 54 से ज्यादा घायल - लॉकडाउन में मजदूरों की मौत
महाराष्ट्र से लौटकर अपने घर उत्तर प्रदेश जा रहे मजदूरों से भरे एक ट्रक की यात्री बस से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में अब तक 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है, 54 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
बता दे कि, इन मजदूरों को जब महाराष्ट्र में जब शासन और प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली तो उन्होंने स्वयं एक ट्रक को 3 हजार रुपए प्रति मजदूर की दर से किराये पर लिया. लेकिन इन्हें यह ये अंदाजा नहीं था कि, इनमें से कुछ लोगों का सफर आखिरी हो जाएगा. हादसे में शिकार हुए सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. सभी घायल मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
बताया जा रहा है कि, सामने से आ रही बस में भी 40 मजदूर सवार थे, जिसमें सभी को हल्की चोटें आई हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त की मजदूरों को संभलने का मौका ही नहीं मिला. विरान सड़क पर अचानक से चीख-पुकार मच गई. कई मजदूर अपने परिवार के साथ सवार थे. घटना के बारे में पुलिस ने इनके परिजनों को जानकारी दे दी है. गुना के तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं.