गुना। मधुसूदनगढ़ वन परिक्षेत्र में लंबे समय से सागौन की लकड़ी तस्करी की सूचना वन विभाग को मिल रही थी. इस वन विभाग ने कार्रवाई की. रात के अंधेरे में कुछ लोग करीब 70 हजार की सागौन की लकड़ियों की तस्करी कर रहे थे. उसी दौरान 10 से 15 लोगों ने वन अमले पर पथराव शुरू कर दिया. वनकर्मियों ने हवाई फायर किए, जिसके बाद बदमाश भाग निकले. मौके से एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया है और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वन अमले पर लकड़ी तस्करों ने किया पथराव, 70 हजार की सागौन की लकड़ियां हुईं बरामद - एक आरोपी गिरफ्तार
गुना के मधुसूदन वन परिक्षेत्र में सागौन की लकड़ियों की तस्करी की जा रही थी. वन विभाग के मौके पर पहुंचने पर बदमाशों ने पथराव कर दिया. हवाई फायर करने पर आरोपी फरार हो गए. हालांकि सागौन की लकड़ियों से भरे वाहन को जब्त कर लिया गया है. साथ ही ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है.
क्या है पूरा मामला
⦁ वन परिक्षेत्र मधुसूदनगढ़ की टीम ने सागौन की लकड़ियों से भरे एक पिकअप वाहन को जब्त किया.
⦁ आरोपी पिकअप से सागौन की लकड़ियों की तस्करी कर रहे थे.
⦁ वाहन ड्राइवर को वन अमले ने किया गिरफ्तार.
⦁ अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार.
⦁ आरोपी लकड़ियां काटकर पिकअप वाहन से वन परिक्षेत्र के बाहर ले जा रहे थे.
⦁ अपराधियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर वन अमले पर पथराव भी किया.
⦁ कार्रवाई के दौरान 70 हजार की सागौन की लकड़ी पकड़ी गई.
⦁ पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.