गुना।खजूरी गांव में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण करने पहुंचे कर्मचारियों को बंधक बनाने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. टीम में शामिल जनपद पंचायत के कर्मचारियों सहित सहायक सचिव का आरोप है कि लगभग एक दर्जन ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद गाली-गलौज की और मारपीट भी की गई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने इन सभी को मुक्त कराया और थाने लेकर पहुंची.
लॉकडाउन को लेकर लोगों ने जताई नाराजगी
म्याना थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे खजूरी ग्राम पंचायत के सहायक सचिव मनोहर शर्मा ने आरोप लगाया कि वह सीएम हेल्पलाइन से संबंधित एक शिकायत का निराकरण करने के लिए गांव में पहुंचे थे. यहां मौजूद कुछ लोगों ने पहले लॉकडाउन को लेकर नाराजगी जताई और शासकीय अमले को गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने शराब पीने के लिए पैसे भी मांगे. मना करने पर मारपीट शुरू कर दी गई.