भोपाल/गुना। गुना में किसान दंपति के साथ पुलिस की बर्बरता के बाद एक और दलित युवक से बर्बरता का मामला सामने आया है. शहर की पुरानी गल्ला मंडी में एक दलित युवक को इसलिए पीटा गया क्योंकि उस पर अनाज और मोटर साइकिल चोरी का शक था. शनिवार को पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
सिंधिया के क्षेत्र में फिर दलित से बर्बरता वीडियो में युवक को बुरी तरह पीटा जा रहा है, पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि महूगढ़ा निवासी युवक पर अनाज चोरी का शक था, उसे मंडी में मौजूद कुछ लोगों ने पकड़कर पीटा था. इतना ही नहीं पिटाई के बाद जब युवक बेहोश हो गया तो हमलावरों ने उसके गले में तौलिए का फंदा डालकर जमीन पर घसीटा.
इस बीच युवक की हालत बिगड़ता देख हमलावर भाग गए. इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया, जबकि हमलावरों को अज्ञात मानकर केस दर्ज किया. अब मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वालों की पहचान वायरल वीडियो से की जाएगी. फिर उन पर कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने बताया कि जिसके साथ मारपीट की गई उस पर पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं और वो दलित वर्ग से नहीं आता.
इस घटना के बाद एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि सिंधिया के क्षेत्र गुना में एक और दलित के साथ बेरहमी की घटना सामने आई है. दलित को सरेआम पीटा और फिर गले में फंदा डालकर मंडी में घुमाया गया. 'शवराज चरम पर है.'
वहीं गुना में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस ने किसान दंपति की बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिससे आहत किराए की जमीन पर खेती कर रहे किसान पति-पत्नी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया, इस मामले ने काफी तूल पकड़ा. जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने गुना के कलेक्टर, एसपी और ग्वालियर आईजी को हटा दिया था और उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिए थे.