गुना।जिले में पिछले 35 दिनों से 18+ वैक्सीनेशन की प्रक्रिया की जा रही है. जबकि 44 वर्ष से अधिक आयु वालों को कोरोना वैक्सीन लगाने का सिलसिला पूर्व की तरह जारी है. इससे 9 जून तक गुना जिले में एक लाख 80 हजार लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. जो कि जिले की आबादी का लगभग 10 फीसदी है.
कोविड प्रभारी ले रहे है समय-समय पर अपडेट
वैक्सीनेशन को लेकर जिले के कोविड प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया समय-समय पर प्रशासन से वैक्सीन को लेकर अपडेट भी ले रहे हैं. सिसोदिया ने बात करते हुए बताया कि उच्च जोखिम समूह में शासन द्वारा तय वर्गों के अलावा पत्रकारों को भी शामिल किया गया है. उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित विशेष शिविर में रोजाना एक हजार लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं. हालांकि यह शिविर मंगलवार से स्थगित है और रविवार से दोबारा शुरू होगा. इसी तरह राघौगढ़ ब्लॉक के एनएफएल और गेल में भी विशेष शिविर आयोजित कराए जा रहे हैं.
एक महीने में तीन गुना हुई वैक्सीनेशन दर
गुना जिले में 23 स्थाई वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 3 जिला मुख्यालय और शेष ब्लॉक एवं ग्रामीण स्तर पर बनाए गए हैं. 5 मई से इन केंद्रों पर 100 लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जा रही थी. जबकि 9 जून तक यह संख्या प्रत्येक केंद्र पर 300 तक पहुंच गई है. हालांकि कुछ केंद्रों पर अभी 150 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही है.