गुना। गुना के देहरी गांव में आयोजित 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने आसपास की सभी ग्राम पंचायतों की समस्याओं का बिंदुवार निराकरण किया. जिसमें पीडब्ल्यूडी की मदद से 12 किलोमीटर की सड़क 11 करोड़ की लागत से बनवाई जाएगी. इसके साथ ही पेयजल की समस्या के लिए जयवर्धन सिंह ने पीएचई को निर्देश दिए हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि कोई हैडपंप ऐसा ना रहे जिस का जलस्तर चला जाए.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने ग्रामीण पेयजल व्यवस्था के लिए परेशान हो रहे बालाबेहट गांव में बड़े स्तर की गौशाला बनाने की घोषणा की. साथ ही राज्य सरकार, कर्ज माफी के दूसरे चरण के लिए राघोगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में उन किसानों के नाम भी संबोधित किए जिन का द्वितीय चरण में 50 हजार से ऊपर का कर्जा माफ किया गया है.