मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुंबई से गैंगस्टर को लखनऊ लेकर जा रहे यूपी पुलिस का वाहन पलटा, आरोपी की मौत, तीन घायल - Road accident on Biaora AB Road

जिले के सीमा क्षेत्र के चांचौड़ा थाने के तहत जोगीपुरा टोल नाके के पास सड़क पर गाय आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में मुंबई से लखनऊ गैंगस्टर को लेकर जा रहा यूपी पुलिस का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें आरोपी की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

UP police vehicle carrying accused from Mumbai overturned, death of accused
मुंबई महाराष्ट्र से मुजरिम को लखनऊ लेकर जा रहे यूपी पुलिस का वाहन पलटा, मुजरिम की मौत

By

Published : Sep 28, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 2:19 PM IST

गुना। जिले के ब्यावरा एबी रोड पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसकी जानकारी सामने आने के बाद पता चला कि यूपी पुलिस मुंबई से गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लखनऊ ले जा रही थी इसी दौरान सड़क पर अचानक गाय के जाने से पुलिस का वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया. इस सड़क हादसे में वाहन सवार मुजरिम की मौत हो गई जबकि यूपी पुलिस के एसआई और आरक्षक सहित तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में एडमिट कर दिया गया है.

गुना एसपी

घटना रविवार सुबह करीब 6 बजे गुना जिले के सीमा क्षेत्र में चांचौड़ा थाने के अंतर्गत जोगीपुरा टोल नाके के पास की बताई जा रही है. देहात थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने बताया कि यूपी के लखनऊ शहर के ठाकुरगंज थाने की पुलिस मुंबई से एक अपराध में वर्ष 2014 से फरार गैंगस्टर फिरोज खान ( 65 साल ) को गिरफ्तार कर लखनऊ ले जा रही थी, तभी जोगीपुरा टोल नोक से करीब एक किलोमीटर पहले सड़क किनारे गायों का झुंड बैठा था, जिसमें से एक गाय उठकर अचानक सड़क पर आ गई, जिसे बचाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी ओर जाकर पलट गया.

हादसे में वाहन में सवार आरोपी फिरोज खान गाड़ी से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि वाहन में सवार लखनऊ ठाकुरगंज थाने के एसआई जेपी पांडे, आरक्षक संजीव कुमार और फिरोज का रिश्तेदार अफलज घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही 100 डायल मौके पर पहुंची, जिसके बाद सभी घायलों को तुरंत सिविल हॉस्पिटल ब्यावरा लेकर आ गया, जहां डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल हुए एसआई, आरक्षक व आरोपी के रिश्तेदार को रेफर कर दिया गया है.

गुना एसपी ने लिखा कलेक्टर को जांच के लिए पत्र

गुना एसपी राजेश कुमार सिंह ने ईटीवी भारत को बताया , गुना जिले के जोगीपुरा टोल नाके पर हुई एक दुर्घटना के दौरान उत्तर प्रदेश का गैंगस्टर फिरोज पुत्र मोहर्रम अली गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसकी थोड़ी देर बाद मौत हो गई थी. इस मामले में गुना एसपी ने बताया कि उन्होंने घायलों व मृतकों को नजदीकी ब्यावरा अस्पताल में पहुंचाया. उन्होंने यह भी बताया गैंगस्टर का पोस्टमार्टम ब्यावरा में ना करते हुए भोपाल में बीती रात को कराया गया, इसके बाद गैंगस्टर फिरोज के शव को उसके घर भेज दिया गया. दुर्घटना की परिस्थितियों को देखते हुए इसकी न्यायिक जांच के लिए न्यायाधीश को पत्र लिखा गया है, जिसमें न्यायधीश द्वारा जांच कराने का निवेदन किया गया है. मामले में लगातार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस का संपर्क में है. यूपी पुलिस के मुताबिक फिरोज उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका था और लगभग 6 वर्षों से पुलिस को उसकी तलाश थी, जिसके बाद वह हाल ही में गिरफ्तार में किया गया था.

Last Updated : Sep 28, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details