मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना जेल में बवाल, महिला कैदियों से मारपीट के आरोप में 2 महिला प्रहरी निलंबित - corona virus pandemic

गुना जेल में कैदियों ने महिला प्रहरियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. जिसके चलते महिला कैदियों को चोटें भी आईं हैं. वहीं महिला बंदियों की शिकायत पर दोनों महिला प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है.

two-women-sentinels-of-guna-prison-suspended-for-beating-women-prisoners-in-guna
महिला कैदियों को पीटने के आरोप में 2 महिला प्रहरी निलंबित

By

Published : May 7, 2020, 4:59 PM IST

गुना। जहां देशभर में कोरोना के कहर ने डर का वातावरण पैदा कर रखा है, जिसके चलते लॉकडाउन लागू किया गया है. लॉकडाउन के दौरान प्रदेश भर में पुलिस बल व्यवस्था देखने में और लोगों से लॉकडाउन का पालन करवाने में लगा हुआ है. वहीं गुना से एक मामला सामने आया है, जहां जिला मुख्यालय स्थित जेल में महिला बंदियों पर महिला प्रहरियों ने किसी बात को लेकर उनके साथ मारपीट कर दी. जिसके चलते महिला कैदी घायल हो गई थी. मामला सामने आने के बाद दोनों महिला प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि गुना उप जेल के महिला वार्ड में बंद 16-17 महिलाओं के साथ जेल में पदस्थ दो महिला प्रहरी प्रियंका भार्गव और रीना मिश्रा द्वारा मारपीट की गई. इस मारपीट में महिला कैदियों को चोटें आईं हैं. महिला प्रहरियों को बंदियों की शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया है. वहीं दिलीप सिंह उप जेल अधीक्षक गुना को तत्काल प्रभाव से 1 महीने के लिए जेल मुख्यालय भोपाल पर भेज दिया गया है.

वहीं गुना जेल के सहायक अधीक्षक अंशुल गर्ग ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल महिला बंदियों की शिकायत पर दोनों महिला प्रहरियों को निलंबित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details