गोवंश की तस्करी कर रहे दो कंटेनरों से गाय के 96 बछड़े बरामद, चालक फरार - trucks with 96 cows
गुना जिले की धरनावदा पुलिस ने गायों से भरे दो कंटेनर को पकड़ा है. जिसमें 96 बछड़े भरे हुए थे. वहीं दोनों वाहन चालक भागने में सफल हो गए.
![गोवंश की तस्करी कर रहे दो कंटेनरों से गाय के 96 बछड़े बरामद, चालक फरार trucks with 96 cows](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5642660-thumbnail-3x2-guna.jpg)
गोवंश की तस्करी कर रहे दो कंटेनर बरामद
गुना। गोवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए धरनावदा पुलिस ने गायों से भरे दो कंटेनर को पकड़ा है. बरामद कंटेनरों में 96 बछड़े भरे हुए थे. जिसमें दम घुटने की वजह से दो बछड़ों की मौत हो गई.
गोवंश की तस्करी कर रहे दो कंटेनर बरामद