मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोवंश की तस्करी कर रहे दो कंटेनरों से गाय के 96 बछड़े बरामद, चालक फरार - trucks with 96 cows

गुना जिले की धरनावदा पुलिस ने गायों से भरे दो कंटेनर को पकड़ा है. जिसमें 96 बछड़े भरे हुए थे. वहीं दोनों वाहन चालक भागने में सफल हो गए.

trucks with 96 cows
गोवंश की तस्करी कर रहे दो कंटेनर बरामद

By

Published : Jan 8, 2020, 9:44 PM IST

गुना। गोवंश तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए धरनावदा पुलिस ने गायों से भरे दो कंटेनर को पकड़ा है. बरामद कंटेनरों में 96 बछड़े भरे हुए थे. जिसमें दम घुटने की वजह से दो बछड़ों की मौत हो गई.

गोवंश की तस्करी कर रहे दो कंटेनर बरामद
मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने रुठियाई चौकी के समीप जब कंटेनर्स को रुकने का इशारा किया तो कंटेनर चालकों ने वाहनों को रोकने के बजाए उसकी गति बढ़ा दी. पुलिस ने जब इन वाहनों का पीछा किया तो वो पगारा स्थित टोल बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल गए. हालांकि पुलिस ने आगे चलकर दो कंटेनरों को जब्त कर लिया. हालांकि दोनों वाहन चालक भागने में सफल हो गए. पुलिस सभी बछड़ों को लेकर धीरपुर स्थित गौशाला पहुंची. जहां सभी बछड़ों को गौशाला संचालकों की देखरेख में छोड़ दिया गया है. थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि बछड़ों के साथ कंटेनर की कुल कीमत 30 लाख के करीब आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details