गुना। शहर के क्राईस्ट स्कूल की कक्षा 8वीं के छात्र अयान शर्मा एवं कक्षा 5वीं के छात्र अबीर शर्मा ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए एक वीडियो गाना तैयार किया है. जिसकी सीडी दोनों छात्रों ने सोमवार को कलेक्टर एस विश्वनाथन को सौंपी. इस रैप सांग को अयान और अबीर ने लिखा, लयबद्ध किया और अभिनय किया.
कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्कूली छात्रों ने बनाया ये गाना, कलेक्टर को गिफ्ट की सीडी - Collector S. Vishwanathan
देश भर में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस को लेकर गुना के दो स्कूली छात्रों ने एक वीडियो गाना कंपोज किया है. इस गाने में कोरोना से बचने और सावधानी बरतने की अपील की गई है. दोनों छात्रों ने गाने की एक सीडी कलेक्टर दो भी दी है. पढ़िए पूरी खबर..
rap video song about corona virus
गीत की वीडियोग्राफी और ऑडियो मिक्सिंग का कार्य क्राईस्ट स्कूल के पूर्व छात्र प्रलेश शर्मा ने किया है, कालेक्टर एस. विश्वनाथन ने आयन एवं अबीर को उनके इस प्रयास की सराहना की और कहा कि शहरवासियों के सामूहिक प्रयास से ही हम इस बीमारी से बच सकते हैं. कलेक्टर एस विश्वनाथन ने उम्मीद जताई है कि स्कूल के बच्चों का ये वीडियो लोगों को घरों में रहने के लिए प्रेरित करेगा.
Last Updated : Apr 27, 2020, 7:36 PM IST