गुना। जिले के म्याना थाना क्षेत्र में आज सुबह कार और ट्रैक्टर- ट्राली की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, 9 लोग बुरी तरह घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है.
भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 9 घायल - कार और ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण भिड़ंत
गुना के म्याना थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए है, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.
भीषण सड़क हादसा
थाना प्रभारी बलवीर सिंह गौर ने बताया की, खैरा भान थाना देहात अशोकनगर से एक कार नव विवाहिता को छोड़ने उसके गांव बदरवास के पास अकाई जा रही थी, तभी म्याना थाना क्षेत्र में अटलपुर के पास तेज गति से आ रही कार ट्रैक्टर- ट्राली से टकरा गई. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरे की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस घटना में घायल तीन गंभीर व्यक्तियों को ग्वालियर रेफर किया गया है.