गुना।जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो मरीजों की बीती रात मौत होने से हडकंप मच गया. सुबह से ही इन दोनों की मौत की वजह कोरोना बताकर सोशल मीडिया में चर्चाएं गर्म होने लगी. हालांकि बाद में एक व्यक्ति की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जबकि दूसरे की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो मरीजों की संदिग्ध मौत, मचा हड़कंप - Corona crisis in guna
गुना जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो मरीजों की मौत से अस्पताल में हड़कंप मच गया, हालांकि उनमें से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
16 जुलाई को इन दोनों मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था, जिसमें बोहरा मस्जिद के पास रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग और घोसीपुरा निवासी 43 साल का एक व्यक्ति शामिल है. इन दोनों की मौत देर रात हो गई.
सीएमएचओ डॉ पी बुनकर ने बताया कि दोनों के कोरोना सैंपल लिए गए थे, जिसमें एक मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि दूसरे की जांच रिपोर्ट आना बाकी है. डॉ बुनकर के अनुसार अभी तक गुना में 24 से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं, वहीं दो लोगों की मौत पहले हो चुकी है.