गुना। बरसात के मौसम में जहां प्रदेश के कई हिस्से जलमग्न हैं. वहीं इस बारिश में पानी भरने को लेकर चाचौड़ा थाना क्षेत्र स्थित तंवर और भील समाज में विवाद हो गया. विवाद में महिला समेत 12 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें तीन को भोपाल रैफर कर दिया गया है.
पानी भरने को लेकर खून-खराबा, तंवर-भील समाज के 12 लोग घायल - गुना एसपी राहुल लोढ़ा
गुना के चाचौड़ा थाना क्षेत्र स्थित तंवर और भील समाज में पानी भरने को लेकर विवाद हो गया. विवाद में महिला समेत 12 लोग घायल हो गए हैं.
गुना चाचौड़ा थाना क्षेत्र स्थित सेमली भोज गांव में हैंडपंप में पानी भरने को तंवर और भील समाज की महिलाओं में विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष के बीच लाठी और फरसी से वार करने लगे. इस खूनी संघर्ष में महिलाओं समेत 12 लोग घायल हो गए हैं.
जिसमें गंभीर रुप से घायल तीन लोगों को भोपाल रैफर कर दिया गया है. पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस विवाद के बाद दूसरे पक्ष के लोग गाय, भैंस और अनाज लूटकर ले गए है. वहीं इस मामले में एसपी राहुल लोढ़ा का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.