गुना।प्रदेश के गुना जिले में शुक्रवार दोपहर को रेत ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलट जाने से दो लड़कों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. पुलिस के अनुसार हादसा अमरोद और सिमरोद गांवों के बीच दोपहर में उस समय हुआ, जब तीन बच्चे रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठे थे और वे उसके नीचे फंस गए.
Accident In Guna : गुना में रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो बच्चों की मौत, एक घायल - मंत्री सिसोदिया ने अस्पातल पहुंचाया
गुना जिले में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे तीन बच्चे दब गए. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. (Two boys killed one injured in Guna) (Tractor trolley overturns in Guna)
![Accident In Guna : गुना में रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो बच्चों की मौत, एक घायल Two boys killed one injured in Guna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15464474-thumbnail-3x2-acdnt-aspera.jpg)
गुना में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो बच्चों की मौत
मंत्री सिसोदिया ने अस्पातल पहुंचाया :पुलिस ने बताया कि राज्य के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया इसी दौरान वहां से निकल रहे थे. हादसा देखकर वह घटनास्थल पर रुक गए और बच्चों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले गए. मरने वाले बच्चों के नाम अजय ऊदिया (11) और अनिल लोढ़ा (12) हैं. जबकि तीसरा बच्चा घायल हो गया है. पुलिस के अनुसार दोनों लड़कों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. (Two boys killed one injured in Guna) (Tractor trolley overturns in Guna)