मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: पुल पार करते वक्त देखते ही देखते नदी में समा गया कंटेनर, मुश्किल से बची चालक की जान - guna news

भौंरा नदी में एक ट्रक समा गया. तेज बहाव के बीच चालक ने पुल पार करने की कोशिश की. इसी दौरान ये हादसा हो गया.

नदी में गिरा ट्रक

By

Published : Sep 10, 2019, 6:24 PM IST

गुना। तेज बारिश ने राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालत हैं. पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने नदियां उफान पर हैं. इससे न केवल आवागमन बाधित हुए बल्कि लोगों को मुसीबतों का भी सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को एक कंटेनर देखते ही देखते भौंरा नदी में समा गया.

भौंरा नदी में एक ट्रक समा गया

तेज बहाव के बीच पुल पर पहुंचते ही ट्रक नदी में जा गिरा. गनीमत रही कि चालक की जान बच गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि चालक शराब के नशे में था. ट्रक गुना से राजस्थान की ओर जा रहा था तभी भौंरा पुल को पार करते वक्त वह नदी में समा गया.


बताया गया है कि कंटेनर में पाइप भरे हुए थे. इस हादसे से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है. घटना धरनावदा थाना क्षेत्र की है, जहां से निकले वाली भौंरा नदी इस वक्त उफान पर चल रही है. ऐसे में लोग जानजोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. इसी दौरान ये सोमवार को ये हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details