हादसा: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत - road accident
गुना में एक ट्रक और स्कूटी की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई.
गुना। कैंट थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में ट्रक और स्कूटी की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुश्मोदा चौकी के पास साईं मंदिर के सामने से आ रही ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी जिससे स्कूटी पर सवार तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया. राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.जबकि ट्रक चालक फरार हो गया है.