गुना। जिले के बमौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी उकावद गांव में वीभत्स घटना सामने आई है. यहां रहने वाले एक आदिवासी और भूमिहीन को जिंदा जलाकर मार दिया गया. घटना शुक्रवार रात 10 बजे की बताई गई है. मृतक ने मरने से पहले बयानों में खुद को जलाने की पुष्टि की है. बताया गया कि छोटी गांव में मृतक विजय सहरिया और आरोपी राधेश्याम लोधा शुक्रवार रात 10 बजे एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे.
गुना: पैसों के विवाद में आदिवासी मजदूर को जिंदा जलाया - गुना
गुना में आपसी विवाद के चलते एक आदिवासी मजदूर को ज़िंदा जला दिया गया. बताया गया कि छोटी गांव में मृतक विजय सहरिया और आरोपी राधेश्याम लोधा शुक्रवार रात 10 बजे एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. तभी दोनो में के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था.
दोनों में पैसों के लेन-देन को लेकर कहा-सुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि राधेश्याम ने अपने घर में रखा मिट्टी का तेल विजय के ऊपर डालकर आग लगा दी. देखते ही देखते विजय आग की लपटों में घिर गया और बुरी तरह झुलस गया. इस दौरान मोहल्ले में बैठी कुछ महिलाओं ने विजय को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सकीं. जानकारी मिलने पर बमौरी थाने का अमला मौके पर पहुंचा और आग से जलने वाले शख्स विजय सहरिया का बयान दर्ज किया, विजय सहरिया के बयान के बाद पुलिस ने राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया है.
गांव में किसी तरह का विवाद न हो, इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. विजय आदिवासी के पास जमीन नहीं थी. इसलिए वह राधेश्याम के यहां दैनिक मजदूरी पर काम करता था. मजदूरी के पैसे मांगने पर यह विवाद हुआ, और विवाद इतना बढ़ा की राधेश्याम ने शराब के नशे में हत्याकांड को अंजाम दे दिया.