गुना। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के मौके पर सहरिया समुदाय की मांगों को लेकर एकता परिषद ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर रैली निकाली. इस दौरान वनवासियों ने वन अधिकार अधिनियम कानून 2006 के तहत ग्रामीण आदिवासियों को पट्टा देने की मांग की.
आदिवासियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, अधिकार दिलाने की मांग की
गुना के आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी मांगों को लेकर एक रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.
आदिवासियों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
ग्रामीणों ने आदिवासियों को रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में ही रोजगार देने की भी मांग की. आदिवासियों का कहना है कि सरकार ने उनके हक में तमाम कानून तो बना दिए हैं, लेकिन धरातल पर उन्हें इन कानूनों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है. आदिवासियों ने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा है.
Last Updated : Dec 11, 2019, 1:53 PM IST