गुना। रंग पंचमी के अवसर पर गुना में पारंपरिक गेर निकाली गई. गेर आयोजन हिंदू उत्सव समिति ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में नौजवानों ने भाग लिया. यह आयोजन स्थानीय अंबेडकर भवन से होते हुए हनुमान चौराहा जय स्तंभ चौराहा के रास्ते शास्त्री पार्क पर समाप्त हुआ. कार्यक्रम में वृंदावन से मंगाई गई रामरज से होली खेली गई जो आकर्षण का केंद्र रही.
रंग पंचमी के मौके पर निकाली गई पारंपरिक गेर, हिंदू उत्सव समिति ने किया आयोजन - Gere was organized on the occasion of Rang Panchami
गुना में हिंदू उत्सव समिति ने रंग पंचमी के मौके पर पारंपरिक गेर निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में युवा और स्थानीय लोगों ने भाग लिया.
रंग पंचमी के मौके पर निकाली गई पारंपरिक गेर
गुना में रंग पंचमी के अवसर पर पारंपरिक गैर का आयोजन सालों से किया जाता है, इस बार कोरोना वायरस के चलते कहा जा रहा था गेर में लोग नहीं आएंगे. लेकिन शनिवार को निकाली गई इस गेर में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और युवाओं ने भाग लिया और एक दूसरे से गले मिले और रंग लगाया. जगह जगह पर अलग-अलग समाज के लोगों ने स्टॉल लगाकर सभी को रंग लगाया और रंग पंचमी की शुभकामनाएं दी.