गुना। मध्यप्रदेश में हुई भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर है. जिले के फतेहगढ़ से डोबरा जाने वाले रास्ते पर नदी में उफान के चलते पानी पुलिया के ऊपर बह रहा है. फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही एक ट्रैक्टर पुलिया पार करते वक्त पलट गया था.
उफनती नदी की पुलिया पर पलटा ट्रैक्टर, लोगों ने बचाई यात्रियों की जान - पुलिया पार करते वक्त ट्रैक्टर पलट गया
गुना के फतेहगढ़ से डोबरा जाने वाले रास्ते पर उफनती नदी की पुलिया पार करते वक्त ट्रैक्टर पलट गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली में बैठे सभी यात्रियों की जान बचाई.
उफनती नदी की पुलिया पर पलटा ट्रैक्टर
बताया गया है कि पुल की हालत जर्जर हो चुकी और नदी में उफान के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. कुछ दिन पहले लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों से भरे ट्रैक्टर को ड्राइवर नदी पार कराने की कोशिश कर रहा था. लेकिन बीच में ही ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. जिसके बाद आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली में बैठे सभी यात्रियों की जान बचाई.