गुना। गुना बायपास पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं. हादसे के दौरान एक ट्रक और पिकअप वाहन की आमने-सामने से भिंडत हो गई. जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई है. हादसे के दौरान एक दूसरे ट्रक भी चपेट में आ गया. सभी घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है.
गुना में फिर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत, 13 से अधिक घायल - guna road accident
गुना बायपास पर दो ट्रक और पिकअप की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल है.
बताया जा रहा है कि गुना बायपास पर एक ट्रक तेज रफ्तार में आ रहा था. इसी दौरान शिवपुरी की ओर से आ रही पिकअप ट्रक में जाकर भिड़ गई. हादसे के दौरान एक दूसरा ट्रक भी चपेट में आया. जिसमें सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं 13 से अधिक लोग घायल हैं. घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
सीएसपी नेहा पच्चिसिया ने बताया कि मरने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. आशंका जताई जा रही है कि पिकअप मं प्रवासी मजदूर सवार थे. इससे एक दिन पहले ही गुना के पास ही एक दर्दनाक सड़ हादसा हुआ था, जिसमें 8 मजदूरों की मौत हुई थी, जबकि 55 लोग घायल हुए थे. हादसा कंटेनर और यात्री बस की आमने-सामने की टक्कर से हुआ था.