मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना: लगातार दूसरे दिन सड़क हादसे में तीन प्रवासी मजदूरों की मौत

गुना जिले में पिछले दो दिनों से सड़क हादसे की खबरें आ रही हैं. एक पिकअप और दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में पिकअप में सवार तीन प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई.

guna
guna

By

Published : May 16, 2020, 8:32 AM IST

Updated : May 16, 2020, 2:32 PM IST

गुना। जिले में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, लगातार दूसरे दिन तीसरा बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई, करीब 13 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार बाईपास के निकट आमने- सामने की पिकअप और ट्रक की भिड़ंत ने एक अन्य ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते बड़ी संख्या में तीनों वाहनों में सवार प्रवासी मजदूर घायल हुए हैं.

गुना में तीसरा सड़क हादसा

वहीं तीन मजदूर महेश प्रजापति, उम्र 35 वर्ष, निवासी अमदई थाना जाना गंज जिला आजमगढ़, प्रमोद पाल, उम्र 24 वर्ष और दीपक, उम्र 34 वर्ष, निवासी देव कथिया बेलवा उर्फ रसूलपुर, जिला गाजीपुर की इस हादसे में मौत हो गई है.

पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने बताया कि, प्रवासी मजदूरों को भरकर ब्यावरा से एक ट्रक जा रहा था, जिसकी भिड़ंत गुना बाईपास के निकट शिवपुरी की ओर से आ रही पिकअप से हो गई, इन दोनों की भिड़ंत में एक अन्य ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके चलते पिकअप वाहन पलट गया, जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई.

यह पिकअप मुंबई से गाजीपुर जा रहा था, घायलों को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है. हादसे के बाद लगे जाम को देखते हुए कलेक्टर एस विश्वनाथन और एसपी तरुण नायक बाइक से ही घटनास्थल पर रवाना हो गए.

घायलों में शामिल लगभग सभी लोग उत्तरप्रदेश के है, जिसमें सीता देवी, प्रीतम कुमार, सुमन सितारा, सुरेंद्र, ज्योति प्रजापति, विकास, राजेश प्रजापति निवासी आजमगढ़, राजेश कुमार निवासी गाजीपुर, भगवान, रवि प्रदीप प्रजापति, शामिल हैं.

Last Updated : May 16, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details