गुना। जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर आरोन थाने के अंतर्गत खेर खेड़ी गांव में 3 बच्चों और एक महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई. थाना प्रभारी आरोन प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि खेर खेड़ी गांव में बने तालाब में ये हादसा हुआ.
गुना: तालाब में डूबने से एक महिला सहित तीन बच्चों की मौत - प्रजापति समाज
गुना के खेर खेड़ी गांव में 3 बच्चों और एक महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
एक महिला सहित तीन बच्चों की मौत
प्रजापति समाज के कुछ लोग तालाब में नहाने के लिए गए थे, जिनमें से एक महिला और तीन बच्चे डूब गए. जानकारी के मुताबिक तीन बच्चे नहाते समय तालाब में डूब गए थे. उनको बचाने के लिए उनके पास रहने वाली महिला ने कोशिश की, जिससे महिला भी डूब गई और उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
Last Updated : Oct 12, 2019, 6:08 PM IST