मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैंककर्मियों की गुंडागर्दी ! किस्त नहीं चुकाई तो पूरे परिवार को पीटा, बच्चे बिलखते रहे पर दया नहीं आई, देखें Video

गुना में तीन बैंक कर्मचारियों ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की. दरअसल, दुकानदार ने कुठ महीनों से लोन की किस्त नहीं भरी थी, जिसकी रिकवरी के लिए बैंककर्मी पहुंचे थे. इस दौरान बातचीत इतनी बिगड़ गई कि स्थिति मारपीट तक पहुंच गई.

bank employees beating the shopkeeper
बैंककर्मियों की गुंडागर्दी

By

Published : Jun 24, 2021, 10:47 PM IST

गुना।शहर के भुल्लनपुरा इलाके में लोन की वसूली करने आए बैंककर्मियों की गुंडागर्दी देखने को मिली. किस्त ना चुकाने पर दुकानदार को बीच सड़क पर बैंककर्मियों ने बुरी तरह पीटा. इस दौरान बीच-बचाव करने आए कर्जदार के पिता, भाई और भाभी को भी बैंक कर्मियों ने नहीं छोड़ा. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. जिसके आधार पर पुलिस ने बैंककर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

किस्त नहीं चुकाई तो पूरे परिवार को पीटा

क्या है पूरा मामला ?

भुल्लनपुरा में दूध डेयरी चलाने वाले विनोद ने एक निजी बैंक से तीन लाख रुपए का प्रॉपर्टी लोन लिया था. इस लोन की मासिक किस्त 11 हजार रुपए है. विनोद 18 महीनों से लोन की किस्त नियमित भर रहा था. लॉकडाउन और कोरोना की वजह से वह कुछ किस्तें नहीं भर सका, तो बैंक से राहुल, जैकी और सचिन नामक तीन कर्मचारी वसूली करने पहुंच गए. विनोद ने तीनों कर्मचारियों को अपनी परेशानी बताई और जल्द ही राशि चुकाने का आश्वासन दिया, लेकिन कर्मचारी भड़क उठे. तीनों कर्मचारियों ने दुकानदार विनोद से बदतमीजी करना शुरू कर दिया. थोड़ी ही देर में हाथापाई भी शुरू हो गई.

बीच सड़क पर सरपंच की पिटाई, सरेआम किया अपहरण

देखते ही देखते एक बैंक कर्मचारी ने डंडा उठा लिया और विनोद को पीटना शुरू कर दिया. बीच-बचाव करने आए विनोद के पिता रमेशचंद्र को भी युवकों ने पीटा. जब विनोद के भाई-भाभी युवकों को रोकने पहुंचे, तो आरोपियों ने दोनों की भी पिटाई कर दी.

फरियादी ने दर्ज कराई शिकायत

काफी देर तक विनोद की दुकान के बाहर बीच सड़क पर यह घटनाक्रम चलता रहा. थोड़ी देर बाद मामला शांत हुआ, आरोपी मौके से फरार हो गए. हालांकि, यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं फरियादी अपनी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा. जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details