मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट के मामले में इनामी बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे - पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा

गुना जिले में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले इनामी बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.

three accused arrested in robbery case
लूट की वारदात

By

Published : May 26, 2021, 9:45 PM IST

गुना। आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत आठ मई को लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ के दौरान नौ घटनाओं का खुलासा हुआ हैं. वहीं पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तीन पारदी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया हैं. इन पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. यह आरोपी गुना और आसपास के जिलों के अलावा अन्य राज्यों में भी वारदात को अंजाम देते थे.

दोस्ती में धोखाधड़ी! आरोपी ने 2 अन्य दोस्तों से मिलकर लूटे 40 हजार

गिरफ्तार हुए आरोपी

पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार हुए पारदी बदमाशों ने कोतवाली और कैंट थाना क्षेत्र में आठ वारदातों को अंजाम देना कबूला हैं. इसी दौरान सोना भी एक स्थानी ज्वेलर्स को बेचा गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.

पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि पूर्व में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details