गुना। मिशन 10 के तहत की गई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई में से एक, स्लाटर हाउस को मीट मार्केट में शिफ्ट करने की कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है. अब मीट विक्रेताओं को सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान मिल गया है और राहगीरों को भी इस रास्ते से आवागमन में सुकून मिलेगा.
स्लॉटर हाउस को मीट मार्केट में शिफ्ट करने का काम पूरा, राहगीरों को मिलेगी राहत - मांस से होने वाली गंदगी
गुना में स्लाटर हाउस को मीट मार्केट में शिफ्ट करने की कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है, स्लॉटर हाउस में सिर्फ वे ही दुकानदार शिफ्ट हो सकेंगे, जिन्होंने मांस विक्रय के लिए लाइसेंस लिया है.
शहर को स्वच्छ-सुंदर बनाने के उद्देश्य से एसडीएम, सीएमओ और तहसीलदार ने निचला बाजार के मीट मार्केट के दुकानदारों को चिह्नित कर उनसे दस्तावेज मांगे और सोमवार दोपहर तक स्लाटर हाउस में शिफ्ट होने का अल्टीमेटम दे दिया था. इससे रपटा पर मांस से होने वाली गंदगी से भी रहवासियों को मुक्ति मिल जाएगी.
स्लाटर हाउस में सिर्फ वे ही दुकानदार शिफ्ट हो सकेंगे, जिन्होंने मांस विक्रय के लिए विधिवत लाइसेंस लिया है. मांस की अवैध बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दी गयी है.