गुना। जिले के राघौगढ़ तहसील के देवीपुरा गांव में बड़ी लापरवाही सामने आई है. लॉकडाउन के दौरान राजगढ़ से लौटे एक दंपति को स्कूल के शौचालय में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया. बताया जा रहा है कि स्थानीय सरपंच और सचिव की लापरवाही के चलते दंपति को शौचालय में बैठकर खाना तक खाना पड़ा. हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद अनुविभागीय अधिकारी ने स्कूल खुलवाया और जांच के आदेश दिए.
प्रशासन की बड़ी लापरवाही, शौचालय में मजदूर पति-पत्नी को किया क्वॉरेंटाइन - quarantined in the toilet
कोविड 19 के चलते मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार जारी है और गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के देवीपुरा गांव में मजदूर दंपति की जांच होने के बाद उन्हें स्कूल के बजाय शौचालय में ही क्वॉरेंटाइन करा दिया गया, इस मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम ने स्कूल खुलवा कर उन्हें वहां रखवाया व जांच के आदेश दिए.
शौचालय में क्वॉरेंटाइन कपल
राजगढ़ जिले से कुछ मजदूर वापस आए थे जिन्हें जांच के बाद स्थानीय स्कूल में क्वॉरेंटाइन करना था. लेकिन स्थानीय सरपंच और सचिव की लापरवाही के चलते उन्हें स्कूल के शौचालय में ही क्वॉरेंटाइन कर दिया गया.
Last Updated : May 4, 2020, 1:07 PM IST