गुना। लॉकडाउन के चलते गुना सहित प्रदेश के अन्य जिलों के काफी सारे लोग दूसरे प्रदेशों में और अन्य प्रदेशों के लोग मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के कारण फंसे हुए हैं. उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वे अपने साधनों से या साधन की व्यवस्था कर प्रदेश में या प्रदेश के बाहर स्थित अपने घरों में आने को तैयार हैं. वहीं शासन के आदेश के बाद अब इन्हें वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
राजस्थान में फंसे मजदूरों को वापस लाने के लिए प्रशासन भेजेगा 40 बसें - administration has acquired 40 buses
राजस्थान में फंसे मजदूरों को वापस बुलाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसमें गुना से करीब 40 बसों को प्रशासन ने अधिग्रहित किया है जो मजदूरों लेकर आएंगी और सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण होने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंंटाइन कर दिया जाएगा.
राजस्थान में मजदूरों को वापस लाने प्रशासन ने किया 40 बसों को अधिगृहित
एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि गुना से करीब 40 बसों को प्रशासन ने अधिग्रहित किया है. गुना के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों से भी बसें पड़ोसी राज्य राजस्थान सीमा पर पहुंचेगी, जहां से दो हजार से ज्यादा मजदूरों को राजस्थान से वापस लाया जाएगा. जिसका सेंटर पाईंट ऊमरथाना निर्धारित किया गया है, यहां जैसलमेर सहित अन्य जगहों से मजदूरों को लाया जाएगा और उनके गतंव्य तक वाहन छोडऩे जाएंगे. जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर होम क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा.