गुना। तहसील कार्यालय अब अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) प्रमाणित कार्यालय बन गया है, जिसका सारा श्रेय तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को जाता है. इनकी कार्यशैली के चलते उन्होंने तहसील को ना सिर्फ साफ सुथरा बनाया बल्कि रिकॉर्ड को भी दुरुस्त किया.
तहसील को ISO से किया गया प्रमाणित, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को मिला श्रेय - अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन
तहसील कार्यालय को आईएसओ क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम का दर्जा मिल गया है, जिसका पूरा श्रेय तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव को जाता है, जिनके बदौलत ही तहसील की तस्वीर बदल गई है.
अब तहसील में पहुंचने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी. परिसर में आने वाले किसान और अन्य लोगों के लिए ठंडा पानी, बैठने के लिए कुर्सियां और व्यवस्थित वाहन सहित अन्य व्यवस्था कराई है. तहसील परिसर को साफ सुथरा रखने और अतिक्रमणकारियों को हटाने जैसे कार्य तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव द्वारा किए गए हैं, जिनकी बदौलत ही तहसील अलग रूप में दिखाई दे रहा है. हितग्राहियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है.
आईएसओ एक ऐसी व्यवस्था है, जिसके दायरे में कार्यालय का क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम प्राप्त होता है. दस्तावेजों का बेहतर रख-रखाव कार्य करने की व्यवस्था, हितग्राहियों को बैठने की समुचित व्यवस्था, साफ-सफाई और परिषद की सुंदरता के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं शामिल हैं.