मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेजुबान मवेशियों को चारा खिला रही युवाओं की टोली, सोशल मीडिया में खूब हो रही तारीफ - गुना में कोरोना

लॉकडाउन के दौरान सड़कों में घूम रहे बेजुबान जानवरों के लिए शहर के कुछ युवाओं ने हाथ बढ़ाया है. जो गाय और कुत्तों को खाना खिला रहे हैं.

Youth feeding cattle
मवेशियों को चारा खिला रहे युवा

By

Published : Apr 12, 2020, 7:52 PM IST

गुना। पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है, ताकि कोरोना संक्रमण को रोका जा सके, लोगों से अपील की जा रही है कि वह लॉकडाउन का सहयोग करें और अपने-अपने घरों में रहें. प्रशासन भी इसे लेकर सख्त है पूरी तरह से सभी दुकानों के साथ ही बाजार को बंद कर दिया गया है, वहीं इन दिनों सबसे ज्यादा सकंट में बेजुबान जानवर आ गए हैं. सड़कों में घूमने वाले आवारा पशु जो बेजुबान हैं. भूख लगने पर बोल भी नहीं सकते, ऐसे पशुओं की आवाज सुनीं दुर्गा कॉलोनी के युवाओं ने.

दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले राहुल जैन, मौंटी, अतुल भदौरिया, ईशान जैन, भोला जैन, गोलू रघुवंशी, हेमंत मिर्ची सहित कई लोगों की यह टोली पिछले कई दिनों से मूक जानवरों को भोजन देने का काम कर रही है. सड़कों पर घूम-घूम कर यह युवाओं की टोली पशुओं को खाना खिला रही है. साथ ही ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से पूरे शहर में यह टोली काम करती है.

गाय के साथ-साथ कुत्तों को भी भोजन कराने का जिम्मा इन्होंने उठाया है, ये युवा सोशल मीडिया में भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो तारीफ के काबिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details