गुना। जिले में साल 2020 में होने वाले स्वच्छता सर्वे की अब उलटी गिनती शुरू हो गई है. अब किसी भी वक्त स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम गुना पहुंच सकती है. जो विभिन्न मानकों के आधार पर शहर के स्वच्छ माहौल को परखने का काम करेगी.
स्वच्छता सर्वे में प्रशासन का कड़ा रुख, मानकों के आधार पर होगा चयन - गुना न्यूज
गुना। जिले में साल 2020 में होने वाले स्वच्छता सर्वे की अब उलटी गिनती शुरू हो गई है अब किसी भी वक्त स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम गुना पहुंच सकती है. जो विभिन्न मानकों के आधार पर शहर के स्वच्छ माहौल को परखने का काम करेगी.
स्वच्छता पर प्रशासन रख रहा चप्पे-चप्पे पर नजर
सुबह के समय हॉट रोड़ इलाके में पहुंची एसडीएम शिवानी गर्ग को जिन दुकानों के सामने गंदगी दिखाई दी उन्होंने दुकानदारों को फटकार लगाते हुए उनसे खुद गंदगी साफ कराई. इस दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब एसडीएम ने खुद नालियों में फैली गंदगी को साफ किया. तकरीबन 1 घंटे तक चले इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने हाथ रोड पर लगी सब्जी की दुकानों को व्यवस्थित कराने के साथ ही दुकानदारों को गंदगी न फैलाने की नसीहत भी दी.