गुना। हाईप्रोफाइल आत्माराम पारधी हत्याकांड के मुख्य आरोपी एसआई रामवीर सिंह कुशवाहा उर्फ दाऊ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. आरोपी सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करते हुए कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. रामवीर सिंह उर्फ दाऊ धरनावदा थाने के अपराध क्रमांक- 65/2017 में मुख्य आरोपी है. उसके शस्त्र लाइसेंस क्रमांक- MP/GNA/1/4/2001 पर दर्ज 12 बोर और 315 बोर राइफल का इस्तेमाल हत्याकांड में किया गया था. अब फरार सब इंस्पेक्टर के ड्राइवर पवन रजक की तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें पवन हाथ में राइफल लिए फोटो सेशन करवा रहा है. ये बंदूकें सब इंस्पेक्टर रामवीर के नाम पर दर्ज हैं.
आत्माराम पारधी हत्याकांड मामले में 4 मार्च को सुनवाई:आत्माराम पारधी हत्याकांड मामले में आगामी 4 मार्च को हाईकोर्ट ग्वालियर में सुनवाई होगी. सब इंस्पेक्टर की संपत्ति कुर्की को लेकर कोर्ट में सुनवाई होनी है. एसआई रामवीर सिंह उर्फ दाऊ आगर मालवा जिले में तैनात था. ड्यूटी से लगातार नदारद होने के कारण आरोपी रामवीर सिंह की विभागीय जांच भी चल रही है. सब इंस्पेक्टर पर 10 हजार का इनाम भी घोषित हो गया है. रामवीर सिंह खुद को सुपरकॉप के रूप में पेश करता था. कांग्रेस भाजपा के नेताओं के साथ रामवीर की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं.