गुना। जिले में अपराधियों के दिल से पुलिस का खौफ बिल्कुल निकल चुका है. एक घटनाक्रम के तहत आरोपी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने के लिए उसके परिवारवाले पुलिस से भिड़ गए. इतना ही नहीं मारपीट के आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने पथराव कर दिया. आरोपियों ने पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए कब्र में दफनाने की धमकी भी दे दी. इसके अलावा आरोपियों ने थानेदार के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए जिंदा बचकर नहीं जाने की वार्निंग भी दी. (Scramble with police to free accused) (Threatened police to kill)
Stone Pelting on Police गुना में आरोपी को छुड़ाने के लिए पुलिस से हाथापाई, महिलाओं ने इलाके के बाहर खदेड़ा - महिलाओं ने पत्थरबाजी पुलिस को खदेड़ा
गुना जिले में पुलिस का खौफ कम होते नजर आ रहा है. यहां एक आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की गिरफ्त से उसे छुड़ाने के लिए उसके रिश्तेदारों ने हाथापाई करने के साथ पथराव भी किया. इसमें भी महत्वपूर्ण बात यह रही कि इस पत्थरबाजी में महिलाएं भी शामिल रहीं. महिलाओं को आगे करके बदमाशों ने पुलिस को इलाके के बाहर तक खदेड़ दिया. (stone pelting on Police in guna)
महिलाओं ने भी की पत्थरबाजीः कैंट पुलिस को सूचना मिली थी कि सद्दाम नाम के युवक के साथ मारपीट की गई है और उसके पैसे भी छीन लिए गए हैं. सूचना मिलने के बाद गोकुल सिंह चक क्षेत्र में पुलिस ने दबिश दी तो कुछ बदमाश जुआ खेलते नजर आए. पुलिस को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की तो उसमें से एक फिसलकर गिर पड़ा. अपने साथी को बचाने के लिए उसके दोस्त और परिजन पुलिस से भिड़ गए. पुलिस के साथ हाथापाई करने लगे. इसके बाद पथराव भी किया. पत्थरबाजी में महिलाएं भी शामिल हो गई थीं. (Guna women also pelted stones)
पुलिस टीम को इलाके से बाहर खदेड़ाः सलीम खान नाम के आरोपी ने पुलिस से बदसलूकी करते हुए पुलिस टीम को कब्र में दफनाने की धमकी दे डाली. इतना ही नहीं आरोपी की गिरफ्तारी के पहुंची पुलिस की टीम को इलाके से खदेड़ दिया गया. महिलाओं को आगे देखकर मजबूरी में पुलिस टीम को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा. इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का वीडियो भी मोबाइल में शूट कर लिया. बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाते हुए जबरन परेशान करने की बात कही है. इस घटना के बाद कई आरोपी फरार हो गए हैं.(women chased police out of area)
कैंट थाने में 6 के खिलाफ FIR; पीड़ित की शिकायत के आधार पर 6 आरोपियों के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. सलीम खान, खलील, अल्ताफ ,शाहिद,इब्राहिम और अफसर खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी अवैध कामों में भी संलिप्त हैं. सरकारी भूमि पर भी आरोपियों ने अतिक्रमण कर रखा है. अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब on duty पुलिस पर भी हमला करने से बदमाश हिचकते नहीं हैं. (FIR against 6 in guna cantt police station)