गुना। शहर के लाल परेड ग्राउंड में मकर संक्रांति के मौके पर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों और उनके परिवार ने मेले का आनंद लिया. इस मौके खेल कूद के कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमें एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जमकर ठुमके लगाए.
मकर संक्रांति के मेले में एसपी ने लगाए ठुमके, लाल परेड मैदान में हुआ आयोजन - गुना न्यूज
गुना के स्थानीय लाल परेड ग्राउंड में मकर संक्रांति के मौके पर पुलिस वालों के लिए मेले का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने जमकर ठुमके लगाए.
लाल परेड मैदान पर विशेष रूप से लगाए इस मेले में पुलिस वालों के बच्चों ने मौज मस्ती करते हुए कई खेलों का आनंद लिया साथ ही पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने भी परिवार सहित मेले का लुफ्त उठाया. यहां मनोरंजन के लिए भी कई तरह के आयोजन किए गए.
मेले में बच्चों के लिए कई तरह के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार भी दिया गया. इसी तरह अन्य खेलों का भी आयोजन किया जिसमें पत्रकारों की बोरा दौड़ आकर्षण का केंद्र रही. वहीं पुलिस अधीक्षक के ठुमके ने लोगों को मन मोह लिया.