गुना।कोरोना कर्फ्यू में प्रदेश की कृषि उपज मंडियों को व्यापार करने की रियायत जरूरत मिली है. लेकिन इसके बावजूद व्यापारियों में कोरोना का खौफ इतना है कि वह मंडी नहीं खोलना चाहते. 25 अप्रैल से गुना जिले की मंडियों पर भी तालाबंदी है. हालांकि इसके कुछ सोसायटियों पर तुलाई हो रही है, लेकिन वहां भी कोरोना गाइडलाइन के चलते खरीदी न के बराबर है.
दो व्यापारियों की मौत से खौफ
गुना मंडी में दो व्यापारियों की कोरोना से मौत के बाद व्यापारी किसी तरह का जोखिम लेना नहीं चाहते हैं. इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन को दो टूक कह दिया है कि वह मंडी में व्यवसाय वर्तमान हालातों को देखते हुए नहीं कर सकते हैं. दूसरी तरफ किसानों की समस्या है कि, वह अपनी उपज ज्यादा दिनों तक घरों में नहीं रख सकता है. क्योंकि उनके पास ना तो पर्याप्त भण्डारण की सुविधा है, ना ही संसाधन. लिहाजा किसानों को जल्द से जल्द मंडी खुलने का इंतजार है.
किसानों के सामने संकट