मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुकानदार चोरी छिपे बेच रहे गुटखा-सिगरेट, शहर के कोरोना वॉरियर्स खरीदते आए नजर - कई लोगों ने किया कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन

गुना में कलेक्टर ने आदेश दिया है कि अलग-अलग दिन में शहर की अलग-अलग दुकानों को खोला जाएगा, लेकिन इस आदेश का कई लोग उल्लंघन करते दिखे. जिनमें जिले के कोरोना फाइटर भी शामिल हैं.

Shopkeepers selling gutka-cigarettes
दुकानदार बेच रहा गुटखा-सिगरेट

By

Published : May 11, 2020, 6:30 PM IST

गुना। रविवार शाम कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में जिले को राहत देते हुए, अलग-अलग दिन में अलग-अलग दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. जिससे बाजार में पिछले दिनों जैसी भीड़-भाड़ न रहे. कलेक्टर एस विश्वनाथन द्वारा की गई इस व्यवस्था से दो फायदे होंगे. एक तो बाजार में पहले जैसी भीड़ नहीं रहेगी, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी कम रहेगा. दूसरा फायदा ये है कि लोगों को जिस काम से आना है उस काम के लिए समय और दिन देखकर बाजार में खरीददारी के लिए आ सकता हैं, जिससे अनावश्यक लोग बाजार में नहीं आ सकेंगे.

लेकिन जिस हिसाब से कलेक्टर ने दुकानों को खोलने की परमीशन दी है, उस हिसाब से बाजार में कई लोग उल्लंघन करते दिखे. ऐसे में वे लोग भी उल्लंघन करते दिखे जिनको व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई है. ये लापरवाह कोरोना वॉरियर्स दुर्गा कॉलोनी स्थित एक किराना एवं आटा चक्की की दुकान पर पहुंचा. जहां उसने शटर आधी खुलवाकर गुटखा-पाउच और सिगरेट खरीदी. ऐसे में दुकानदार भी मौके का फायदा उठाकर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

यहां ये साफतौर पर देखा गया कि कोरोना वॉरियर्स जिनके ऊपर व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है, वो स्वयं ही शटर खुलवाकर गुटखा-सिगरेट खरीद रहे हैं. स्थानीय शहर के लोग भी लॉकडाउन में शासन-प्रशासन का सहयोग न करते हुए, इस कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में दुकानदार भी लालच के चक्कर में बीमारी को बढ़ावा दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details