गुना।कलेक्टर कार्यालय में ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए जब खुदाई की गई तो ठेकेदार की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. 20.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कलेक्टर कार्यालय की हालत देखकर हर कोई हैरान है. कार्यालय के अंदर ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के लिए टाइल्स को हटाकर जब कटर से खुदाई की गई तो ये देखकर हैरानी हुई कि बिल्डिंग के फाउंडेशन में मलबे का भराव ही नहीं किया गया था. शहरवासियों का कहना है कि जब कलेक्टर कार्यालय बनाने के दौरान ऐसी लापरवाही की गई तो सरकारी कामकाज का अंदाजा लगाया जा सकता है.
फाउंडेशन में नहीं किया भराव :कलेक्टर कार्यालय के अंदर खुदाई के दौरान देखा गया कि केवल सरियों के जाल पर बीम के ऊपर बिल्डिंग खड़ी कर दी गई. जबकि फाउंडेशन में मलबे के भराव जरूरी होता है. कलेक्टर कार्यालय का निर्माण वर्ष 2017 में किया गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर कार्यालय का उद्घाटन किया था. कलेक्टर कार्यालय के नक्शे से लेकर तकनीकी व्यवस्थाएं भी सवालों के घेरे में हैं. लिफ्ट बंद पड़ी हुई है. सेंट्रल एयरकंडीशनर के लिए बनाए गए डोम के परखच्चे उड़ चुके हैं.