गुना।कैबिनेट बैठक में आए नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से संबंधित प्रस्तावों पर बहस के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच में ही चले जाने को लेकर जयवर्धन ने शिवराज सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि शिवराज कैबिनेट में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. 15 वर्षों से मुख्यमंत्री होने के बावजूद शिवराज कैबिनेट की बैठक में वरिष्ठ मंत्रियों की नाराजगी दिखाई दे रही है. गृहमंत्री बीच में ही उठकर चले जाते हैं. वरिष्ठ मंत्रियों की आपत्ति के बावजूद प्रस्ताव पास कर दिया गया.
सिंधिया से भाजपा का एक धड़ा नाराजः जयवर्धन
जयवर्धन ने इस माहौल को सिंधिया इफेक्ट से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि जब से सिंधिया पार्टी में आए हैं. भाजपा का एक धड़ा नाराज है और आपस में जमकर खींचतान हो रही है. पुराने और निष्ठावान भाजपा नेता नाराज है. सिंधिया की वजह से प्रदेश में कामकाज ठप पड़ा हुआ और किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. हाल ही में कोरोना संक्रमण के दौरान इस खींचतान का खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ा.
मध्य प्रदेश में महंगाई से लोग परेशान
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने महंगाई को लेकर केंद्र और मप्र सरकार पर हमला बोला है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि देश में डीजल के दाम 97 रुपये तक पहुंच गए हैं. मध्यप्रदेश में लगने वाला सबसे ज्यादा वैट को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसा. जयवर्धन ने कहा कि गुजरात और उत्तर प्रदेश वाले तो अपने यहां बोर्ड लगाकर रखते हैं कि डीजल हमारे यहां से लीजिए, क्योंकि मध्यप्रदेश में हमसे 10 रुपये महंगा डीजल मिलता है.