मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वरिष्ठ मंत्रियों को दरकिनार कर रही शिवराज सरकार: जयवर्धन सिंह - शिवराज कैबिनेट

कैबिनेट बैठक में आए नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से संबंधित प्रस्तावों पर बहस के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच में ही चले जाने को लेकर जयवर्धन ने शिवराज सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि शिवराज कैबिनेट में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. 15 वर्षों से मुख्यमंत्री होने के बावजूद शिवराज कैबिनेट की बैठक में वरिष्ठ मंत्रियों की नाराजगी दिखाई दे रही है.

jaivardhan singh
जयवर्धन सिंह

By

Published : Jun 14, 2021, 10:44 PM IST

गुना।कैबिनेट बैठक में आए नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण से संबंधित प्रस्तावों पर बहस के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच में ही चले जाने को लेकर जयवर्धन ने शिवराज सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि शिवराज कैबिनेट में इन दिनों सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. 15 वर्षों से मुख्यमंत्री होने के बावजूद शिवराज कैबिनेट की बैठक में वरिष्ठ मंत्रियों की नाराजगी दिखाई दे रही है. गृहमंत्री बीच में ही उठकर चले जाते हैं. वरिष्ठ मंत्रियों की आपत्ति के बावजूद प्रस्ताव पास कर दिया गया.

जयवर्धन सिंह ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना.

सिंधिया से भाजपा का एक धड़ा नाराजः जयवर्धन
जयवर्धन ने इस माहौल को सिंधिया इफेक्ट से जोड़ा है. उन्होंने कहा कि जब से सिंधिया पार्टी में आए हैं. भाजपा का एक धड़ा नाराज है और आपस में जमकर खींचतान हो रही है. पुराने और निष्ठावान भाजपा नेता नाराज है. सिंधिया की वजह से प्रदेश में कामकाज ठप पड़ा हुआ और किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं. हाल ही में कोरोना संक्रमण के दौरान इस खींचतान का खामियाजा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ा.

मध्य प्रदेश में महंगाई से लोग परेशान
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने महंगाई को लेकर केंद्र और मप्र सरकार पर हमला बोला है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि देश में डीजल के दाम 97 रुपये तक पहुंच गए हैं. मध्यप्रदेश में लगने वाला सबसे ज्यादा वैट को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर तंज कसा. जयवर्धन ने कहा कि गुजरात और उत्तर प्रदेश वाले तो अपने यहां बोर्ड लगाकर रखते हैं कि डीजल हमारे यहां से लीजिए, क्योंकि मध्यप्रदेश में हमसे 10 रुपये महंगा डीजल मिलता है.

जिला अस्पताल के कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक जयवर्धन
जिला अस्पताल में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए जयवर्धन सिंह ने कहा कि देश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई के लिए भाजपा सरकार जिम्मेवार है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि देश में बढ़ रही महंगाई को रोकने में भाजपा पूरी तरह नाकाम रही है. उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि खरीफ बोवनी का सीजन है और किसान बीज के लिए भटक रहा है. सोसाइटी के चक्कर लगा रहा है. बीज यदि मिलता भी है तो उसके लिए 10 हजार रुपये प्रति क्विंटल चुकाने पड़ रहे हैं.

मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को बताया गद्दार, कहा- खाते हिंदुस्तान की, गाते पाकिस्तान की

विधयाक ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा दी है, जिसकी वजह से लोग आर्थिक संकट से परेशान हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि अब वह भाजपा की बातों में न आएं. जयवर्धन ने कहा कि यह बेशर्म लोग हैं. वहीं यूथ कांग्रेस के प्रयासों की सराहना करते हुए जयवर्धन ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने पूरे देश में लोगों की मदद की. इसके उलट भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लोग धर्म के आधार पर कर्मचारियों की गिनती कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details