गुना।2014 बैच के आईएएस अधिकारी और गुना जिले के अपर कलेक्टर आदित्य सिंह 120 किमी साइकिल चलाकर माँ निहाल देवी के दर्शन करने पहुंचे. ये पहला अवसर था जब कोई IAS अधिकारी इतने लंबे फासले को साइकिल से तय करते हुए निहाल देवी मंदिर पहुंचा हो. सप्तमी तिथि के दिन IAS आदित्य सिंह अन्य दो साइकिलिस्टों के साथ निहाल देवी मंदिर पहुंचे. शासकीय शिक्षक आशीष गलगले एवं फिटनेस ट्रेनर मयंक भटनागर ने भी साइकिलिंग करने में साथ निभाया.
साइकिल प्रेमी हैं IAS अधिकारी:आदित्य सिंह 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं. वर्तमान में अपर कलेक्टर के पद पर गुना जिले में कार्यरत हैं. इससे पहले आदित्य सिंह ने नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में भी यूथ आइकन बनकर चाचौड़ा बमोरी समेत अन्य स्थानों पर साइकिलिंग करते हुए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया था. आदित्य सिंह फिटनेस फ्रीक होने के साथ साथ साइकिल प्रेमी भी हैं जो साइकिल से ही लंबे फासले तय करते रहते हैं.