गुना।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अहमदाबाद में हुए हादसे में गुना जिले के मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की हैं. उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये तथा मृतक बच्चों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. वहीं घायल व्यक्तियों के इलाज का खर्च मध्य प्रदेश सरकार उठाएगी.
20 जुलाई को हुआ हादसा
अहमदाबाद के तहसील मक्सूदनगढ़ के ग्राम बेरवास के एक ही परिवार के लोग गुजरात के अहमदाबाद में मजदूरी करने गए थे. जहां वह काजू की फैक्ट्री में काम करते थे. 20 जुलाई को फैक्ट्री में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो और महिलाओं ने इलाज के दौरान आज दम तोड़ दिया है.
हादसे में सात लोगों की हुई मौत
- राजू पुत्र चाइयां लाल (30)
- वैशाली पुत्री राजू (8)
- पायल पुत्री राजू (5)
- सोनू पुत्र चाइयां (25)
- नितेश पुत्र राजू (7)
- आकाश पुत्र सोनू (17)
- रामप्यारी पत्नी चाइयां लाल(85)