अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका - Fear of murder
गुना के बड़ोदिया और लक्ष्मणपुरा गांव के बीच पठार पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पहली बार देखने में ये हत्या का मामला लग रहा है. जिसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
गुना।जिले के कैंट थाना क्षेत्र के बड़ोदिया और लक्ष्मणपुरा गांव के बीच पठार पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके सिर पर गहरा घाव है और पास में बहुत सारा खून फैला हुआ था. जिसके चलते प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है. जिसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर मामला जांच शुरु कर दी है.
मृतक की उम्र 30- 35 साल के बीच है. जिसने सफेद शर्ट और जींस पहना हुआ है. इसके साथ ही शव के पास काले रंग की चप्पल और लाल लाइन वाली शर्ट पड़ी मिली.